Wednesday, 15 May 2024

रितेश पांडे और संतोष पहलवान ने शुरू किया भोजपुरी फ़िल्म 'भ्राता दोष' की शूटिंग वाराणसी में - Bhojpuri Today News

रितेश पांडे और संतोष पहलवान ने शुरू किया भोजपुरी फ़िल्म 'भ्राता दोष' की शूटिंग वाराणसी में
अवधेश मिश्रा के निर्देशन में रितेश पांडे और संतोष पहलवान की भोजपुरी फ़िल्म 'भ्राता दोष' की शूटिंग शुरू 

करोड़ो दिलों पर राज कर रहे सुपरस्टार रितेश पांडे और सबके चहेते अभिनेता संतोष यादव पहलवान के शानदार अभिनय से सजी भाई-भाई के प्रेम स्नेह से भरी फैमिली ड्रामा फ़िल्म 'भ्राता दोष' की शूटिंग शुरु कर दी गई है। दिग्गज अभिनेता व निर्देशक अवधेश मिश्रा के कुशल निर्देशन में इस फ़िल्म की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश की पावन नगरी वाराणसी के विभिन्न रमणीय स्थानों पर जा रही है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में रितेश पांडे एकदम खाँटी भोजपुरिया गबरू जवान के रूप में अभिनय का जौहर दिखाने वाले हैं तो वहीं गायिका से नायिका बनी अदाकारा बेबी काजल अपनी मोहक अदाओं का जादू चलाने वाली हैं। साथ ही संतोष पहलवान गाँव देहात के साधारण जीवन यापन करने वाले बड़े भाई के किरदार में नजर आने वाले हैं। साथ ही साथ नये लुक में संजय पांडेय और मनोज सिंह टाईगर  हैरतअंगेज कारनामें करते हुए दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इनके साथ में हीरालाल यादव, पप्पू यादव और सीपी भट्ट देसी लुक में फुल टू धमाल मचाते हुए सबका मनोरंजन करेंगे। इतना ही नहीं एक्ट्रेस अनीता रावत भी इस फिल्म में अहम किरदार में जलवा बिखेरने वाली हैं। यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इस फिल्म को सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, टीवी चैनल, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जायेगा।
गौरतलब है कि रिद्धि एंटरटेनमेंट एवं काशी बुल्लू एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म 'भ्राता दोष' के प्रोड्यूसर श्री राजीव पांडे एवं श्रीमती आशा यादव हैं। कुशल निर्देशन की कमान हरफनमौला निर्देशक अवधेश मिश्रा संभाल रहे हैं। इस फिल्म की कहानी एवं संकल्पना संतोष पहलवान का है। पटकथा एवं संवाद अवधेश मिश्रा एवं धर्मेंद्र सिंह ने लिखा है।
गीतकार प्यारे लाल यादव, मनोहर पहलवान, मंगल यादव के लिखे गीतों को मधुर संगीत से संगीतकार आशीष वर्मा एवं साजन मिश्रा ने सजाया है। 
डीओपी जगमिंदर सिंह हुंदल 'जग्गी', डांस मास्टर कानू मुख़र्जी, फाइट मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर सिकंदर विश्वकर्मा, प्रोडक्शन कंट्रोलर योगेश पाण्डेय, प्रोडक्शन मैनेजर आनंद द्विवेदी एवं राजकुमार यादव हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार रितेश पांडे, संतोष पहलवान, बेबी काजल, संजय पाण्डेय, मनोज टाइगर, अनीता रावत,हीरा यादव, पप्पू यादव, सी पी भट्ट, दिलीप पाण्डेय आदि हैं।

मोटकी दुल्हनिया की कामयाबी के बाद नेहा श्री विक्रांत सिंह के साथ शुरू किया 'मोटकी दुल्हनिया 2' की शूटिंग - Bhojpuri Today News

नेहा श्री की 'मोटकी दुल्हनिया' की अपार सफलता के बाद 'मोटकी दुल्हनिया 2' की शूटिंग शुरू
नेहा श्री ने मोटकी दुल्हनिया बनने के लिए बढ़ाया 90 किलोग्राम वजन, विक्रांत सिंह 'मोटकी दुल्हनिया 2' शूटिंग शुरू

मोटकी दुल्हनिया की कामयाबी के बाद नेहा श्री विक्रांत सिंह के साथ शुरू किया 'मोटकी दुल्हनिया 2' की शूटिंग

भोजपुरी की लाडली व राजस्थानी क्वीन नेहा श्री जाने माने निर्देशक रितेश ठाकुर निर्देशित भोजपुरी फिल्म 'मोटकी दुल्हनिया' की अपार सफलता के बाद अब 'मोटकी दुल्हनिया 2' लेकर आ रही हैं, जिसकी शूटिंग इन दिनों वाराणसी में शुरू कर दी गई है। इस फिल्म के टाइटल रोल निभा रही नेहा श्री ने कैरेक्टर में फिट होने के लिए अपना वजन 90 किलोग्राम बढ़ा लिया है। उनके कठिन मेहनत और वजन बढ़ाने को लेकर हर कोई सराहना कर रहा है।  इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में विक्रांत सिंह और नेहा श्री की कमाल की केमेस्ट्री दर्शकों को देखने को मिलेगी। इस फ़िल्म के निर्देशन की कमान रितेश ठाकुर संभाल रहे हैं। उनके निर्देशन में बहुत ही बेहतरीन फैमिली ड्रामा फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है। इस फ़िल्म के लेखक विशाल पांडेय हैं, जिन्होने बहुत ही बेहतरीन दिल को छू लेने वाली स्क्रिप्ट लिखा है। इस फ़िल्म के डीओपी कुणाल हैं, जो कमाल का सिनेमाटोग्राफी कर रहे हैं। इस फ़िल्म के ईपी सोनू खान हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार विक्रांत सिंह, नेहा श्री, संयुक्ता राय, विनोद मिश्रा, केके गोस्वामी, माया यादव, ऋतु पांडेय, प्रमोद आदि मंझे हुए कलाकार नजर आएंगे और फुल टू धमाल मचाते हुए ऑडियंस का फुल एंटरटेनमेंट करने वाले हैं। 

गौरतलब है कि एक्ट्रेस नेहा श्री को जहाँ राजस्थानी क्वीन कहा जाता है, वहीं उन्हें भोजपुरी की लाडली से भी संबोधित किया जाता है। उन्होंने भँवरी, तांडव, हुकुम, माटी का लाल मीणा गुर्जर, थोर, बाबुल री चुंदड़ी सहित कई राजस्थानी फिल्मों में सशक्त अभिनय किया है। वहीं हिंदी फिल्में मिस्टर मजनूं, मुआवजा-एक मीठा जहर, लास्ट टारगेट, पीजी गर्ल्स, दिल की आरजू, हम हैं वंडर बॉयज में उन्होंने शानदार अभिनय किया है।
भोजपुरी फिल्मों की बात करें तो मेगास्टार रवि किशन के साथ राधे, सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के साथ साजन चले ससुराल, लाडला, पॉवर स्टार पवन सिंह के साथ योद्धा अर्जुन पंडित, अरविन्द अकेला कल्लू के साथ सजना मंगिया सजाई द हमार, त्रिदेव, प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ पड़ोसन, आदित्य ओझा के साथ सुगना 2, प्रमोद प्रेमी यादव के साथ चना जोर गरम सहित कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदायगी से नेहा श्री ने दिल जीत लिया है।

रितेश पांडे और संतोष पहलवान ने शुरू किया भोजपुरी फ़िल्म 'भ्राता दोष' की शूटिंग वाराणसी में - Bhojpuri Today News

रितेश पांडे और संतोष पहलवान ने शुरू किया भोजपुरी फ़िल्म 'भ्राता दोष' की शूटिंग वाराणसी में अवधेश मिश्रा के निर्देशन में र...