एडीएम पॉवर और शुभी शर्मा का गाना 'एडीएम पॉवर हैं हम' का टीजर हुआ रिलीज रबजी म्यूजिक से
सिंगर प्रीतिराज की मधुर आवाज में गाया हुआ एक्टर एडीएम पॉवर और एक्ट्रेस शुभी शर्मा का 'एडीएम पॉवर हैं हम' का टीजर रबजी म्यूजिक ने रिलीज कर दिया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। फुल सांग जल्द ही रिलीज होने वाला है। गाने के टीजर दिखाया में भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस शुभी शर्मा को लेडी डॉन के रूप में नजर आ रही हैं तो वहीं एडीएम पॉवर आनन्द देव मिश्रा पुलिस कॉप के रोल में है। यह स्टोरी बेस फुल एक्शन मूड सांग है। यह टीजर तो बस एक झलक है, फुल सांग आना अभी बाकी है। यह गाना संगीतप्रेमियों को खूब पसंद आने वाला है।
Link : https://youtu.be/s5KiXoi8fqE?si=UFezwKogHun3_0G4
इस गाने वाले गाने के गीतकार संदीप, संगीतकार अनुज तिवारी हैं। इस गाने की रिकॉर्डिंग महाकाल स्टूडियो, मुंबई में किया गया है। स्टोरी एडीएम पॉवर ने लिखा है। एडिटर विनोद चौरसिया, वीडियो निर्देशक संजय आर निषाद हैं। इस गाने के प्रोड्यूसर अमरेन्द्र कुमार मिश्रा, को-प्रोड्यूसर आदित्य श्रीवास्तव, हरिश्चन्द्र कनोजिया, देवेन्द्र कुमार उपाध्याय, सीताराम चौरसिया हैं। डीओपी चितरंजन ढाल, फाइट मास्टर अजय कश्यप, डांस मास्टर संजय, पोस्टर डिज़ाइनर प्रशांत हैं।
एआर सिनेमा बैनर तले बनाया गया इस धमाकेदार सांग का पोस्ट प्रोडक्शन गुरु कृपा स्टूडियो में किया गया है। बैकग्राउंड मिक्सिंग सुबार्ता मन्ना ने किया है। एसोसिएट डायरेक्टर सोनल निशाल, असिस्टेंट डायरेक्टर मैसोर और आदित्य, ड्रेस डिजाइनर जय राम हैं।
No comments:
Post a Comment